भारत को लेकर कंगना रनौत का बड़ा बयान, इंडिया’ को बताया गुलामी की पहचान

Ayushi
Published on:

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी ट्विटर से छुट्टी हो गई है लेकिन उसके बाद भी वह लगातार सोशल मीडिया से जुडी रहती है। उन्होंने हाल ही में ‘इंडिया’ नाम को गुलामी की पहचान बताते हुए बड़ा बयान दे डाला है। इसके अलावा उन्होंने देश के नाम को बदलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इस बात का जिक्र कू एप पर किया है। साथ ही उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

बता दे, कंगना रनौत ने हाल ही में देसी कू प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना शुरू किया है। कू एप पर ‘इंडिया’ और ‘भारत’ पर दिए बड़े बयान के बाद उन्होंने इसको अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है। ऐसे में उन्होंने कहा कि भारत तभी उठ सकता है, जब उसकी जड़ें प्राचीन आध्यात्मिकता और ज्ञान में हों, जो हमारी महान सभ्यता की आत्मा है। विश्व हमारी ओर देखेगा और हम एक विश्व नेता के रूप में उभरेंगे।

यदि हम शहरी विकास में उच्च स्तर पर जाते हैं, लेकिन पश्चिमी दुनिया की सस्ती नकल नहीं हैं और वेदों, गीता और योग में गहराई से निहित हैं, तो क्या हम इस दास नाम ‘इंडिया’ को ‘भारत’ में तब्दील कर सकते हैं। बता दे, पोस्ट शेयर कर कंगना ने भारत- इंडिया के बीच का अंतर बताया है।

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut called for abolition of the name India, Kangana Ranaut Says India should be called Bharat, India-Bharat, कंगना रनौत, इंडिया, भारत, सोशल मीडिया

साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ये एक संस्कृत शब्द है। भ से भाव, र से राग और त से ताल का अर्थ निकलता है। भारत तभी आगे बढ़ सकता है, जब वो अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति में विश्वास कर उसी के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। कंगना ने सभी से वेदों, गीता और योग की तरफ जुड़ने की अपील की है। हर नाम में एक कंपन होता है और अंग्रेज यह जानते थे कि उन्होंने न केवल स्थानों को बल्कि लोगों और महत्वपूर्ण स्मारकों को भी नए नाम दिए।

हमें अपना खोया हुआ गौरव वापस पाना होगा, आइए ‘भारत’ नाम से शुरुआत करें। गौरतलब है कि अपनी एक्टिंग से ज्यादा इन दिनों कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती है। हाल ही में कंगना रनौत ने प्रोडक्शन में डिजिटल डेब्यू भी किया है। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म थलाइवी, तेजस और धाकड़ में वह जल्द नजर आने वाली हैं।