MP उपचुनाव : कमलनाथ ने भाजपा से लगाई ये उम्मीदें, कहा- हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

Akanksha
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश की 28 उपचुनाव सीटों पर भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़, भाजपा ने 28 में से 11 सीटें जीत ली है और 8 सीटों पर बढ़त ले रखी है. जबकि कांग्रेस ने 1 सीट जीती है और वह आठ सीट पर आगे चल रही है. इसी बीच कांग्रेस ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है और इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि, वे प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में होंगे.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी ,प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी. हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे, प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे, संघर्षरत रहेंगे. इन परिणामो की हम समीक्षा करेंगे.

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं. कमलनाथ ने अगला ट्वीट करते हुए कहा कि, ”हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं. हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया. मैं उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूं. उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी.”