भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का हाल ही में एक बयान सामने आया है। इसमें उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह किस-किसके संपर्क में अभी इसकी जांच हो रही है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के तालिबान से संपर्क होने और उसकी जांच करने के ट्वीट को लेकर बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि कौन सी जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है तो भाजपा नेता ने बताया कि अभी कुछ बातें हैं जिन्हें सार्वजनिक नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान से बातचीत करने की सलाह पर कहा है कि इस मामले में केंद्र सराकर का रुख बिल्कुल साफ है, इसमें महबूबा मुफ्ती की सलाह की जरूरत नहीं है। शरद पवार के साथ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों की बैठक और पूर्व सीएम कमल नाथ की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह बात तो साफ है कि विपक्षी दलों में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर घबराहट है।