कल मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो चूका है। मोहन के मंत्रिमंडल में दिग्गज और युवा दोनों तरह के नेता शामिल है। कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद सिंह पटेल जैसे दिग्गजों को भी शामिल किया है। दोनों एक समय सीएम की रेस में काफी आगे थे। मगर अब सीएम मोहन यादव के नीचे काम करना होगा। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है कि कैलाश विजयवर्गीय मोहन सरकार के मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद अब राष्ट्रीय महामंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते है।
मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं राष्ट्रीय महामंत्री के पद से इस्तीफा दूंगा। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का इंतजार कर रहा हूं। इस्तीफा मैंने लिखकर तैयार कर लिया है। बता दे की कल दोपहर 3:30 बजे कैलाश विजयवर्गीय ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली है। कैलाश विजयवर्गीय पहली बार जुलाई 2015 में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए थे। तब विजयवर्गीय शिवराज सरकार में नगरिय प्रशासन एंव विकास, आवास और पर्यावरण मंत्री थे।
वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौड़ में भी रहे। हालांकि, इस साल पार्टी ने उन्हें अचानक विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्देश देकर चौंका दिया। 2023 में मोहन सरकार में कैलाश विजयवर्गीय की क्या भूमिका होगीी इस बात को लेकर काफी चर्चाए हो रही है। राजनीति विशेषज्ञों का कहना है कि दिग्गज नेता होने के लिहाज से देखा जाए तो कैलाश विजयवर्गीय को गृह मंत्री बनाया जा सकता है। एक तरफ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं, ऐसे में विजयवर्गीय का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है।