कैलाश विजयवर्गीय को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जल्द छोड़ेंगे राष्ट्रीय महामंत्री का पद!

Share on:

MP Politics: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव जीती इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा आए तेज हो गई थी, जिसमें कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन सभी कयासों के बीच उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉक्टर मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया।

इतना ही नहीं सोमवार को मंत्रिमंडल का गठन भी हो चुका है और 28 मंत्रियों ने मोहन सरकार में शपथ ले ली है, जिसमें कई बड़े और कई नए चेहरा शामिल है। मध्य प्रदेश का चुनाव काफी चर्चाओं में रहा लेकिन 230 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही इंदौर एक विधानसभा जहां कांग्रेस के संजय शुक्ला के सामने कैलाश विजयवर्गीय मैदान में थे।

बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला को 57000 वोट से हराकर अपना जीत का रिकॉर्ड कायम रखा। इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ भी ले ली है। अब इस बीच खबर आ रही है कि अब जल्द ही राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

यह जानकारी सामने आने के बाद समझा जा सकता है कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों में जाकर भी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने के लिए उन्होंने पत्र भी लिख लिया है।

हालांकि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सारे का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव पेपर से इस्तीफा देने को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें पहले ही पड़ी जिम्मेदारी दे चुकी है ऐसे में दो जिम्मेदारी संभालने में उन्हें भी मुश्किलें आएंगी। गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय को साल 2015 में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया था। अब मोहन सरकार में उनकी क्या भूमिका रहेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।