Jio दे रहा VIP नंबर पाने का मौका, बस करना होगा यह काम

ashish_ghamasan
Published on:

Jio Vip Number : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपने शानदार प्लान के साथ ही अपने इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है। जियो की तरफ से देश के ज्यादातर राज्यों में 5जी सर्विस भी चालू कर दी गई है जिसमें काफी शानदार इंटरनेट यूजर्स को मिल रहा है लेकिन अब जिओ की तरफ से एक और शानदार तोहफा अपने यूजर्स को दिया जा रहा है।

जिसमें कोई भी यूजर अपने मनपसंद नंबर को प्राप्त कर सकता है। आपने देखा होगा कि टेलीकॉम कंपनियों में वीआईपी नंबर प्राप्त करने के लिए काफी पैसे खर्च करना होते हैं। लेकिन जिओ आपको वीआईपी नंबर के लिए काफी अच्छी और सस्ती दिल दे रहा है। इसके लिए आपको सबसे पहले jio.com पर मौजूद इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा देखा जाए तो आज जिओ की वेबसाइट पर बड़ी संख्या में वीआईपी नंबर मौजूद है जिन्हें आम यूजर्स भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप भी VIP नंबर पाना चाहते हैं तो आपको www.jio.com वेबसाइट पर विजिट करना होगा इसके अलावा आप www.jio.com/selfcare/choices-number पर जाकर वीआईपी नंबर के लिए प्रोसेस करनी है। दरअसल, VIP नंबर का अलग क्रेज है और कई लोग इसके लिए हजारों रुपये तक खर्च करने को तैयार हो जाते हैं। VIP नंबर के तहत यूजर्स पसंदीदा नंबर ले सकते हैं। अपनी पसंद का जियो VIP नंबर चुनने के बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब 499 रुपये का पेमेंट कर अपने VIP नंबर को इंजॉय करें।