Jharkhand: हेमंत सोरेन को SC से लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए

Meghraj
Published on:

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए एक और बुरी खबर सामने आयी है। हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मगर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था। यदि हम एक व्यक्ति को अनुमति देते हैं, तो हमें सभी को अनुमति देनी होगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार यानी 31 जनवरी की रात को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग या जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारी इस मामले में सोरेन से करीब 8 घंटो से पूछताछ कर रहे थे। ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ईडी की इस गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन के समर्थकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका कहना था कि हेमंत सोरेन बेकसूर है, केंद्र सरकार बस उन्हें फंसा रही है। गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की इस याचिका की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच के द्वारा लिया गया है।