CM शिवराज के जन्मदिन पर जीतू पटवारी ने लगाया पौधा, रिटर्न गिफ्ट में किसानों के लिए की ये बड़ी मांग

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी है और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी को साधने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी कई बड़े ऐलान कर रही है।

इन सबके बीच 5 मार्च रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन था और जन्म दिवस के 1 दिन पहले सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि अगर आप मुझे जन्मदिन की बधाइयां देना चाहते हैं तो आप एक पौधा लगा दे मैं समझूंगा कि मुझे आपके तरफ से जन्मदिन की बधाई मिल गई है।

इसी सिलसिले में कांग्रेसी विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को एक पौधा लगाया और वीडियो जारी करते हुए कहां कि, शिवराज जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो आपने कहा था कि अगर बधाई देनी हो तो एक पौधा लगा दे मैंने पौधा लगा दिया। अब मुझे एक रिटर्न गिफ्ट भी चाहिए और मुझे रिटर्न गिफ्ट में किसानों की गेहूं की खरीदी ₹3000 प्रति कुंटल चाहिए।

 

Also Read – बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर CBI का छापा, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में एक्शन

जीतू पटवारी ने लिखा, आदरणीय शिवराज जी, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ‘एक वृक्ष, मेरा उपहार’, भी अभिनंदनीय प्रयास है! छोटे भाई के नाते रिटर्न-गिफ्ट में इस बार #किसान को ₹3000 प्रति क्विंटल भुगतान का निवेदन कर रहा हूं। इस प्रार्थना को सुनिए, मैं आपका नागरिक अभिनंदन करूंगा।

जानकारी के लिए आपको बता देगी मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट चल रहा है। जीतू पटवारी को 3 मार्च को विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया जिसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ और कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा सरकार और स्पीकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी अब जीतू पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।