इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन यानी जनता कर्फ्यू और बढ़ाया जाएगा। अभी शहर में आज यानी16 मई तक लॉकडाउन है. कलेक्टर मनीष सिंह ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से बातचीत में संकेत दिये हैं कि जनता कर्फ्यू 16 मई से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “फिलहाल इंदौर में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, फिर भी सतर्कता के लिए जनता कर्फ्यू बढ़ाना जरूरी है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोनावायरस का यह स्टैंन पिछले वर्ष की तुलना में काफी घातक है और खतरनाक है.”