पांच महीने बाद खुलेगा माता वैष्णो देवी का दरबार, 16 अगस्त से शुरू होगी यात्रा

Akanksha
Published on:
vaishno devi

नई दिल्ली: कोरोना काल में बंद पड़ी वैष्णो देवी यात्रा अब फिर से शुरू होने जा रही है। जम्मू कश्मीर सरकार ने अनलाक-3 में बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर में पिछले पांच महीनों से बंद पड़े सभी धार्मिक स्थानों को 16 अगस्त से खोलने का फैसला किया है। ऐसे में अब वैष्णो देवी यात्रा भी 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते देशभर के सभी धर्मस्थल मार्च में बंद कर दिए गए थे। हालांकि सरकारी निर्देश में माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने का कोई अलग से निर्देश नहीं दिया गया है। वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त से ही माता वैष्णो देवी की यात्रा श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ शुरू कर दी जाएगी।

यात्रा का संचालन करने वाला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा। कोरोना संक्रमण के चलते ही 18 मार्च के बाद से इस धार्मिक स्थल को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था। इस धार्मिक स्थल के बंद होने से स्थानीय लोगों के रोजगार पर जबरदस्त मार पड़ी है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि राज्य प्रशासन ने 16 अगस्त से वैष्णो देवी के कपाट खोले जाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के आदेशों का अनुसरण करते हुए श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए वैष्णो देवी के कपाट खोलेगा। इतना तय है कि जब यात्रा शुरू होगी तो शुरु में एहतियात श्राइन बोर्ड सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भवन जाने की इजाजत देगा।