जम्मू कश्मीर: मंदिर में लगी आग, इलाके में फैली सनसनी

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 14, 2022

जम्मू-कश्मीर में आज एक मंदिर में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना कुलगाम जिले एक मंदिर की बताई जा रही है जहां शुक्रवार को हल्की आग लग गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देवसर इलाके में स्थित माता त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर में आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह आगजनी की घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से लगता है कि मंदिर में जल रहे दीयों की वजह से आग लगी होगी। घटना की जांच चल रही हैं।