7 मई को गूंजेंगे सायरन, भारत में होगा हवाई हमले का सिमुलेशन अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है और भारत की सख्त प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

Abhishek Singh
Published:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है। इस हमले के बाद से ही भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया कि इस हमले के पीछे शामिल आतंकियों और साजिशकर्ताओं को ऐसी सज़ा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस बीच समाचार एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के तहत गृह मंत्रालय ने राज्यों को हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ये सायरन संभावित हवाई हमले की स्थिति में बजाए जाएंगे, जिससे लोग पास के सुरक्षित स्थानों पर शरण ले सकें। आमतौर पर ऐसे सायरन युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों में उपयोग किए जाते हैं।

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन वर्षों से युद्ध जारी है। वहां नागरिकों को सतर्क करने के लिए एक विशेष ऐप का उपयोग किया जाता है। यह ऐप नागरिकों को संभावित हवाई हमलों की जानकारी देकर समय पर अलर्ट करता है। यूक्रेन इस तकनीक के माध्यम से अपने लोगों को रूसी हमलों से सावधान करता है।

खतरे से पहले अलर्ट करता है Air Alarm ऐप

यूक्रेन में नागरिकों को हवाई हमलों से सतर्क करने के लिए Air Alarm App का उपयोग किया जाता है। Euronews की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप आंशिक रूप से सरकार द्वारा विकसित किया गया है और यह यूजर्स को उनके चुने हुए शहर या इलाके में संभावित हवाई हमले की सूचना एक तेज अलार्म के जरिए देता है।

Visitukraine ब्लॉग के अनुसार, Air Alarm एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो नागरिक सुरक्षा प्रणाली के तहत हवाई, रासायनिक, मानव-जनित और अन्य संभावित खतरों की जानकारी प्रदान करता है। यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन आवश्यक नहीं है, न ही यह उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करता है और न ही उनकी लोकेशन को ट्रैक करता है।