जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौशेरा में पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भेजे गए आतंकी को भारतीय सेना के द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पकड़ाए पाकिस्तानी घुसपैठिए ने बतलाया कि कि उसे पाक सेना के एक अधिकारी ने भारत पर हमला करने के लिए भेजा था , साथ ही उसने बताया कि इसके लिए उस अधिकारी ने इस घुसपैठिए को तीस हजार रुपए भी दिए थे।
Also Read-NEW DELHI : क्या उध्दव की राह पर हैं केजरीवाल, नहीं हो रहा विधायकों से सम्पर्क, बुलाई आपात बैठक
आतंकी को फायरिंग में गोली लगी
भारतीय सेना के सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर की स्थानीय पुलिस के द्वारा इलाके में गश्ती के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से मुठभेड़ में फायरिंग की गई। जिसमे दो आतंकी मौके फरार हो गए और एक आतंकी सेना की फायरिंग में घायल हो गया। घायल आतंकी को गिरफ्तार करके भारतीय सेना के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़ाए आतंकी का नाम है तबराक हुसैन
भारतीय सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ाए पाकिस्तानी घुसपैठिए का नाम तबराक हुसैन है। आतंकी तबराक हुसैन ने भारतीय सेना के अधिकारीयों को बताया कि उसे पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी यूनुस चौधरी ने करीब 30 हजार देकर भारत में हमले के उद्देश्य से भेजा था।