Iran Air Strike: भारत के पड़ोसी देश ईरान और पाकिस्तान के बीच अब काफी हद तक तनाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच आतंकियों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक कर दी है, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई है। इसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान को कड़ी चेतावनी दी है।
बता दें ईरान के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान में बलूची आतंकवादी समूह जैश अल अदल के 2 ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
इस घटना के दौरान पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इसे ईरान द्वारा किया गया ‘गैरकानूनी’ हवाई हमला करार दिया है। इस हमले में 3 लड़कियां घायल हुई है। इस घटना के जवाब में मंत्रालय ने तेहरान के मुख्य राजनयिक को इस्लामाबाद तलब किया है और उसके हवाई क्षेत्र के ‘अकारण उल्लंघन’ के लिए कड़ी निंदा व्यक्त की है ।