IPL Auction 2023: इन खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, जाने कौनसा स्टार प्लयेर होगा मालमाल

Simran Vaidya
Published on:

IPL 2023 के लिए आज मिनी नीलामी होगी. यह ऑक्शन कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, इनमें से 273भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं.

IPL Auction 2022

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए शंख सही मायने में आज (23 दिसंबर) से ही बजने वाला है. अगले सीजन के लिए आज कोच्चि में मिनी नीलामी होगी. ये ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. इस बार मिनी नीलामी के लिए 405 प्लयेर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिन पर सभी टीमें खुलकर पैसे लुटाएंगी. इन सभी 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय प्लयेर्स हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं. इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है.

सभी 10 टीमों में 87 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली

इस मिनी ऑक्शन में उपस्थित होने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास प्लयेर्स को खरीदने के लिए केवल 87 स्लॉट खाली हैं. यानी अधिकतम इतने ही प्लयेर्स पर बोली लगाई जा सकेगी. इनमें विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट मैक्सिमम 30 हैं. हर एक फ्रेंचाइजी अपने ग्रुप में 25 खिलाड़ी ही रख सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं.

इस बार नीलामी में खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इसमें 19 विदेशी प्लेयर हैं. 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे दो भारतीय खिलाड़ी उन 20 खिलाड़ियों की सूची में हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है.

Also Read – कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जाने किस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

मिनी ऑक्शन में इन स्टार प्लेयर्स रहेंगी सभी की नजरें

इस बार मिनी नीलामी में भारतीय स्टार प्लेयर्स अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल के अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी जो रूट, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, सैम करन, लिटन दास, जेसन होल्डर जैसे बड़े नाम रहेंगे. पिछले सीजन तक इनमें से विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. दोनों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.

हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसे

सनराइजर्स हैदराबाद के पास प्लेयर्स को खरीदने के लिए सर्वाधिक 13 स्लॉट खाली हैं. साथ ही उनके पर्स में धन भी सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये बाकी हैं. ऐसे में हैदराबाद टीम से बड़ी नीलामी की आशा सबसे अधिक ही रहेगी. जबकि सबसे कम 5 स्लॉट दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वॉड में खाली हैं. पैसों के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम कंजूसी के साथ पैसे खर्च करेगी, क्योंकि उसके पर्स में सबसे कम 7.05 करोड़ बाकी हैं और उसे 11 खिलाड़ी खरीदने हैं.

नीलामी के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में बाकी रुपये और स्लॉट

सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ (13 स्लॉट्स)
पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (9 स्लॉट्स)
लखनऊ सुपर जाइंट्स- 23.35 करोड़ (10 स्लॉट्स)
मुंबई इंडियंस- 20.55 करोड़ (9 स्लॉट्स)
चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (7 स्लॉट्स)
दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (5 स्लॉट्स)
गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (7 स्लॉट्स)
राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (9 स्लॉट्स)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (7 स्लॉट्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (11 स्लॉट्स)

आप कहां पर देख पाएंगे आईपीएल की नीलामी

इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं Jio Cinema ऐप और उसकी वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर मिनी ऑक्शन से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स एवं खबरें आप पढ़ सकते हैं

ह्यूज एडमीड्स ही होंगे नीलामीकर्ता

ह्यूज एडमीड्स आईपीएल ऑक्शन की प्रक्रिया को संभालेंगे. उन्होंने 2018 में रिचर्ड मैडली के बाद यह दायित्व संभाला था और तब से आईपीएल का मिनी ऑक्शन की होस्टिंग करेंगे. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में ह्यूज एडमीड्स की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद चारू शर्मा ने ज़िम्मेदारी संभाली थी.