International Yoga Day 2023: दुनिया भर में आज नवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में दुनिया भर से योग करते हुए लोगों की तस्वीर और वीडियो लगातार सामने आ रही है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों ने मिलकर योग किया। योग इंसान को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत करने का कार्य करता है जो लोग नियमित योग करते हैं उनकी सेहत हमेशा स्वस्थ रहती है।
योग दिवस से जुड़े वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में है, जिसमें देखा गया है कि लोग पानी-आसमान घर के बाद अब वंदे भारत ट्रेन में लोग योग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, यह अद्भुत नजारा भोपाल से राजधानी दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का है।
#InternationalDayofYoga2023 we celebrated the international yoga day from Bhopal to Delhi on the Vande Bharat Express, practicing the Shikhar Aasan and Anulom Vilom yoga. The yoga session on the train started from sunrise in Bhopal and continued until 10 PM at night.@mygovindia… pic.twitter.com/Iz5VPV8e2z
— KrishnaKantMishra (@krishnaguruje) June 21, 2023
बता दें कि, इंदौर के रहने वाले कृष्णकांत मिश्रा इस तरह के कारनामे करते हुए सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। योग दिवस के अवसर पर उन्होंने यात्रियों के साथ सफर करते हुए उन्हें योग करवाया। इस दौरान सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कृष्णकांत मिश्रा द्वारा सवारियों से खड़े रहकर और सीट पर बैठे हुए भी योग करवाया गया।