इंदौर। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों ,स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है, जिसमे वाहनों के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, PUC, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। बसों में ओवरलोडिंग,अधिक किराया वसूली संबंधी की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। स्कूल वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है, जिसमें वाहन की गति,स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक एवं परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी है। इस दौरान 20 स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। मौके पर वाहन संबंधी ऑनलाइन दस्तावेज नही पाए जाने पर 03 वाहन जब्त करने की कार्यवाही की गई।
— Advertisement —