मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में महिलाओं का अपमान असहनीय – आप

Deepak Meena
Published on:

MP News: आम आदमी पार्टी ने झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आयोजित विवाह समारोह में दुल्हनों के मेकअप बॉक्स में कंडोम एवम गर्भनिरोधक गोलियां दिए जाने का सख्त विरोध किया है.विदित है की कल थांदला में आयोजित विवाह समारोह में 296 नवविवाहितों को जनपद पंचायत द्वारा दिए गए मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां दी गई.

आप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा मनीक्षा तोमर ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज जी आप अभी तक अप्रत्यक्ष रूप से प्रदेश की महिलाओं का बार बार अपमान करते हे,एक और तो कभी आप बहनों के भाई और भांजियों के मामा बन जाते हो और वही दूसरी ओर उन्हें ही सरेआम अपमानित भी करते हो,थांदला में भांजियों का अपमान असहनीय और अक्षम्य हे,इसी प्रकार पिछले महीने डिंडोरी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या समारोह में युवतियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया जिससे महिलाए अपमानित हुई है.

आम आदमी पार्टी मांग करती हे की मुख्यमंत्री इस अपमान के लिए प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगे और ऐसी व्यवस्था की जाए की प्रदेश की महिलाओं को भविष्य में अपमानित न होना पड़े तथा दोषियों को इस कृत्य के लिए बर्खास्त किया जाए.