सांसद व स्मार्ट सीटी सीईओ द्वारा फ्रीडम फॉम वेस्ट, क्युस-पॉल्युशन के संबंध में दी बच्चों को जानकारी

Pinal Patidar
Published on:
indore news

इंदौर: स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम फ्रॉम वेस्ट, फ्रीडम ऑफ क्यूस, फ्रीडम फॉम पॉल्युशन एवं आईसीसीसी की उपयोगिता को सांसद शंकर लालवानी एवं स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता द्वारा उपस्थित स्कुलो बच्चो को आईसीसीसी भवन सिटी बस ऑफिस के पास ए बी रोड इंदौर पर फ्रीडम फ्रॉम वेस्ट, फ्रीडम फ्रॉम क्युस और प्रदूषण से मुक्ति के संबंध में आईसीसीसी की उपयोगिता की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बडी संख्या में स्कुली बच्चो व अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: Indore News : सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह आज

indore news

सांसद लालवानी व स्मार्ट सीटी सीईओ गुप्ता द्वारा स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम पर उपस्थित स्कुल छात्र-छात्राओ से कहा कि हम चाहते है कि आप यह जाने कि किस प्रकार से इंदौर के कचरा संग्रहण वाहन कार्य करते है और उनका रूट व कार्य प्रणाली तथा इंदौर में चलने वाली सीटी व आई बस में किस प्रकार से टिकिट सिस्टम व बसो का संचालन किया जाता है। साथ ही आप सभी को हम बताना चाहते है कि हम किस प्रकार से आधुनिक तकनीको का शहर की जनता व जनता के हित में उपयोग करते है।

indore news

फ्रीडम फॉम वेस्ट

इसके तहत स्कुलो छात्र-छात्रओ को बताया गया कि किस प्रकार से डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो पर जीपीएस के माध्यम से टेªकिंग सिस्टम लगा है, जिससे कचरा संग्रहण वाहनो का समय और क्षेत्र के साथ वाहनो का रूट मेप तय किया जाता है। आपके क्षेत्र में कचरा वाहन कब और कितनी बार आ रहा है इसकी पुरी मॉनिटरिंग सीटी बस के आईसीसीसी के कन्ट्रोल रूम कि जाती है, इस संबंध में छात्र-छात्राओ से संवाद भी किया गया, इसमें एक छात्र ने पुछा कि घरो से कचरा तो डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो के माध्यम से होता है किंतु बडी मल्टीयों व बिल्डिंग में बडी संख्या में मकानो से किस प्रकार कचरा संग्रहित किया जाता है, इस पर विशेषज्ञ ने बताया कि ऐसी बडी मल्टीयों के लिये बल्क कचरा संग्रहण हेतु पृथक से व्यवस्था की जाती है।

indore news

फ्रीडम फ्रॉम क्युस

विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि फ्रीडम फ्रॉम क्युस के तहत शहरवासियो को मिलने वाली डिजिटल सुविधाऐं, जिनमें इंदौर 311 मोबाईल एप, निगम की ऑन लाईन सुविधाऐं जिनमें जन्म, मुर्त्यु पंजीयन, सीटी बस में डिजिटल भुगतान के लिजए सिटी टेªवल कार्ड, नागरिको की शिकायत व निवारण हेतु क्युआर कोड आधारित बस टिकिट प्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

indore news

प्रदुषण से मुक्ति

इसके तहत छात्र-छात्राओ को इंदौर व अन्य शहरो की वायु गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शहर के विभिन्न स्थानो पर लगे एमपीपीसीबी द्वारा लगाए गए पर्यावरण सेंसर के संबंध में भी जानकारी दी गई और किस प्रकार से वायु व अन्य प्रदुषणो को कम किया जा सकता है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews