Indore News : सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह आज

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्मतिथि के अवसर पर इंदौर शहर की स्वच्छता मे सहयोगी सफाई मित्रो हेतु दिनांक 2 अक्टुबर 2021 शाम 4.30 बजे रविन्द्र नाटयगृह में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह मेें सम्मान किया जावेगा।

सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह के तहत इंदौरी आर्टिस्ट डांस परफामेंस, ब्रांड एम्बेसडर फेलीसिटेशन, श्री गौतम काले जी द्वारा क्लासिकल संगीत की प्रस्तृति, उत्कृष्ठ सफाई मित्रो के साथ ही रहवाीस संगठन, मार्केटव नागरिक एसोसिएशन का सम्मान किया जावेगा।