कमर्शियल सिलेंडर उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका, इतना बढ़ा दाम

Share on:

नई दिल्ली: जहां एक तरफ घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े – आज है मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, बन रहा विशेष योग

जानकारी के अनुसार, दिसंबर महीने के पहले दिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही घरेलू रसोई सिलेंडर के दामों में गिरावट आ सकती है.

यह भी पढ़े – MP News: बढ़ती ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, इंदौर समेत इन शहरों में बारिश के आसार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले महीने यानी नवंबर में भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. जानकारी के अनुसार, कमर्शियल सिलेंडर में 266 रुपए की बढ़त की गई है. दूसरी ओर दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का मिल रहा है।