आबिद कामदार
Indore: प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा, इससे प्रदेश नई दिशा की और बढ़ेगा। यह बात प्रदेश के ग्रह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने साक्षात्कार के दौरान कही उन्होंने कहा की, यह सम्मेलन प्रदेश को आर्थिक और रोजगार की दृष्टि से भी आगे ले जायेगा।
हमने मध्य प्रदेश को शांति का टापू बनाकर उभारा है
उद्योगपति हमेशा शांति, संपन्नता और सुरक्षा चाहता है, यह सब चीजें प्रदेश के अंदर है। हमने मध्यप्रदेश को शांति का टापू बनाकर उभारा है। और अपराध जगत की समाप्ति प्रदेश में उद्योग की संभावनाओं को बढ़ाएगी। इंदौर की शांति आप देख लीजिए, मध्य प्रदेश से संगठित अपराध समाप्ति की और है। पहले इंदौर में बड़े बड़े माफिया हुआ करते थे, अब एक भी नहीं दिखाई देता। कई इलाकों में सिमी का नेटवर्क हुआ करता था। झिरनिया के जंगल में एके 47 मिली थी, वहीं हथियारों का कुआं भरा हुआ मिला था। हमने सिमी और पीएफआई का नेटवर्क खत्म कर दिया। हमने चंबल, ग्वालियर और विंध्य जैसे क्षेत्रों से डाकु समस्या को खत्म कर दिया है। इस पर और अंकुश लगाने के लिए हम तेजी से कार्य करेंगे।
Also Read – आपने भी इन शेयर में कर रखा है निवेश, तो हो जाइए सावधान, निवेशकों का पैसा हुआ आधा