इंदौर। इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ फॅार्मेसी मालवाचंल यूनिवर्सिटी का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2023 सत्र के बी फार्मा और डी फार्मा के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को फॅार्मेसी क्षेत्र में करियर के बारे में जानकारी दी। नए छात्रों को इंडक्शन प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी के नियमों के बारे में जानकारी दी।
मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी और रजिस्ट्रार डॅा. एम क्रिस्टोफर, प्राचार्य डॅा. जावेद खान पठान ने नए छात्रों को इंडक्शन प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी के नियमों के बारे में जानकारी दी। कुलपति एन के त्रिपाठी ने कहा कि यूनिवर्सिटी और कॅालेज में खासतौर पर नए विद्यार्थी अनुशासन का ध्यान रखे।
Also Read : इंदौर शहर में लगेंगे 1.32 लाख स्मार्ट मीटर, दिसंबर में प्रारंभ होगा कार्य
फॅार्मेसी के क्षेत्र में आपके लिए कई करियर के विकल्प मौजूद है। इस क्षेत्र में अब महिलाओं की भागीदारी को ओर ज्यादा बढ़ाना चाहिए। नए छात्रों की जिम्मेदारी है कि वह इस क्षेत्र में आने के लिए युवाओं को प्रेरित करे।