Indore : महापौर केसरी दंगल प्रतियोगिता में पहलवान की मौत, जीत की खुशी में आया हार्ट अटैक

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर नगर निगम खेल गतिविधियों को बढावा दे रहा है। इंदौर में 14 साल बाद फिर महापौर केसरी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पहले मेयर उमाशशि शर्मा (Mayor Umashish Sharma) के कार्यकाल में वर्ष 2009 मेें नगर निगम ने यह दंगल आयोजित किया था। एक बार फिर 14 साल बाद यह प्रतियोगिता छोटा नेहरु स्टेडियम में आयोजित की गई।

छोटा नेहरू स्टेडियम में कल हुई महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में ग्वालियर के एक पहलवान की हार्टअटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वह अपने शिष्य पहलवान की जीत से इतना खुश हुआ कि उसे हार्ट अटैक ही आ गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, कल कुश्ती के मुकाबले का आखरी दिन था।

Also Read – MP Budget Session Live: हल लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी

जानकारी के मुताबिक, अमरदीप सिंह के पट्ठे रेहान खान महापौर केसरी दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे। सुबह हुए मुकाबले में अजीम का मुकाबला रेहान से हुआ तो रेहान ने अजीम को हरा दिया। इस पर अमरदीप सिंह ने जमकर खुशी जाहिर की और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन फानन में उन्हें 108 एम्बूलेंस से इंदौर के ही एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, लकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। अमरदीप की मौत की जानकारी मिलते ही पहलवान रेहान ने फाइनल मुकाबला नहीं खेला। बता दे कि, अमरदीप सिंह मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे।