Indore: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर दर्शकों में अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिला। वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर इंदौर में क्रिकेट की दीवानगी खेल प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोली। भारत की जीत के लिए इंदौर के कई मंदिरों में प्रार्थना व हवन हुआ।
इंदौर शहर की चौराहा पर जगह-जगह स्क्रीन लगाकर फाइनल मुकाबला देखा गया। वही एमजी रोड पर ट्रेजर आइलैंड मॉल के सामने एक बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का आनंद उठाया। मैच जैसे ही शुरू हुआ शहर के सड़क पर सन्नाटा छा गया। जहां-जहां स्क्रीन लगी थी। वहां भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ नजर आई।
बीआरटीएस कॉरिडोर पर दोपहर में कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला। पूरी सड़क खाली और गलियों में सन्नाटा छाया। इंदौर के तीन पुलिया, कुलकर्णी नगर, बजरंग नगर, विजय नगर में चौराहे पर स्क्रीन लगी। जहां भारी संख्या में भीड़ नजर आई।
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरे तो लोगों ने जमकर पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। धीरे-धीरे मैच रोमांचक होता जा रहा है और लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अब तक 25 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके हैं।