इंदौर : स्वच्छता के लिए जाने जाने वाला इंदौर शहर यातायात को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में रहता है। बता दें कि, यातायात को लेकर लगातार बेहतर प्रयास किए जा जा रहे हैं इसके बाद भी बढ़ती वाहनों की संख्या की वजह से आए दिन लोगों को घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ता है।
ऐसे में अब इंदौर शहर को जाम से निजात दिलवाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए चार फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिलने जा रही है। इंदौर की जनसंख्या साल 10 साल बढ़ती जा रही है 20 किलोमीटर के दायरे में बसे इंदौर शहर में 40 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं छात्रों की संख्या भी इंदौर में लाखों में है।
इंदौर में बाहरी रास्ते और रिंग रोड पर तो फ्लावर की फैसिलिटी मिल जाती है लेकिन अब रोड पर एक भी फ्लाईओवर नहीं है इसकी वजह से शाम को 4:00 के बाद ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है लोगों को घंटे ट्रैफिक सिग्नल में इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में ऐसी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अप्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा।
जिसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में चार फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का शिलान्यास कर दिया है। कुछ फ्लाईओवर के निर्माण तो शुरू भी कर दिए गए हैं इस विषय में जानकारी देते हुए म.प्र.सडक विकास निगम लिमि. के संभागीय प्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि, इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिये देवास नाका चौराहा लागत 74.49 करोड़ रुपये, सत्यसांई चौराहा लागत 62.45 करोड रुपये, मूसाखेडी चौराहा लागत राशि 67.02 करोड रुपये एवं आई.टी. पार्क चौराहा लागत राशि 63.33 करोड रुपये पर 6 लेन फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है।