इंदौर: निगम द्वारा देर रात 2 टन से अधिक प्रतिबंधित डिस्पोजल से भरा ट्रक पकड़ा

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर को अमानक एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरीबैग एवं डिस्पोजल से मुक्त करने के उद्देश्य से निगम द्वारा चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में निगम अधिकारियों की सतर्कता से एवं लगातार मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप विगत रात्रि में दूधिया से लोड कर इंदौर लाया ट्रक जा रहा 2 टन से अधिक अमानक प्रतिबंध प्लास्टिक एवं डिस्पोजल समाज से भरे ट्रक को जब्त कर रुपए 1 लाख का स्पॉट फाईन किया गया।

स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया ने बताया कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के क्रम में निगम की टीम द्वारा लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की जाकर अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग एवं डिस्पोजल का विक्रय एवं संग्रहण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी भाटिया एवं उनकी टीम को जानकारी प्राप्त हुई की दूधिया स्थित गोदाम या फैक्ट्री से अमानक प्रतिबंध प्लास्टिक एवं डिस्पोजल सामान से भरा हुआ ट्रक इंदौर की ओर आ रहा है।

इस पर निगम अधिकारियों की सतर्कता से देर रात्रि में मुश्तैदी से ट्रेंचिंग ग्राउंड के सामने स्वास्थ्य अधिकारी श्री भाटिया, झोन 11 सीएसआई, सहायक सीएसआई, झोन क्रमांक 18 एवं 19 के सीएसआई मुकेश बिसे, राजकुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा दूधिया से डिस्पोजल सामान से भरा ट्रक की इंदौर शहर में प्रवेश करते ही ट्रक की जांच की गई और उसे ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित नेफ्रा प्लांट में ले जाया गया वहां जाकर देखा गया तो उसमें 2 टन से अधिक डिस्पोजल ग्लासेस, प्लेट एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री के बड़े-बड़े बॉक्स रखे हुए थे, जो कि आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर शहर में विक्रय हेतु ले जाए जा रहे थे।

निगम की टीम द्वारा डिस्पोजल से भरे ट्रक के ड्राइवर से जब सख्ती से सामान के संबंध में जानकारी ली गई तो उसने बताया यह सरस सामान महालक्ष्मी नगर में निवासरत विशाल लालवानी का है, इस पर तत्काल निगम की टीम द्वारा विशाल लालवानी को मौके पर बुलाया गया एवं ट्रक का सारा सामान जप्त कर रुपए 1 लाख का स्पॉट फाइन भी किया गया।