Indore : शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में उन्नत कृषि को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम

Share on:

इंदौर। शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में भारत के विभिन्न राज्यों से आए कृषकों के लिए मशरूम संवर्धन और बायोएंजाइम तथा घुलनशील सिलिका के कृषि में अनुप्रयोग पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम वनस्पति विभाग और जीव रसायन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश टी सिलावट द्वारा किसानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा किसानों को शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़कर तकनीकी ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी गई।

भारतीय किसानों द्वारा उन्नत कृषि कार्य हेतु सेलिब्रेटिंग फॉर्मर्स एज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप की स्थापना की गई है जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के किसान जुड़े हैं। इन्हीं राज्यो के 25 प्रतिनिधि किसानों ने शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय की कार्यशाला तथा ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लिया सेलिब्रेटिंग फॉर्मर्स की ओर से समन्वयक इंद्रजीत सिंह चौहान द्वारा कृषक समूह द्वारा किए गए कार्यों तथा गन्ना के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम मे शहर के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के तहत आदान प्रदान हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिसका लाभ छात्रों एवं किसानों को लघु उद्योग स्थापित करने और अनुसंधान के क्षेत्र में मिलेगा।

Read More : PM मोदी ने की नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, इन 8 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल

Read More : साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर टुटा दुखों का पहाड़, इस महान शख्स ने कह दिया दुनिया को अलविदा, सभी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा मध्य प्रदेश से महाविद्यालय में स्थापित एकमात्र मशीन कल्चर प्रशिक्षण इकाई के माध्यम से मशरुम संवर्धन, विपणन तथा कम लागत में औद्योगिकीक स्थापना का प्रशिक्षण किसानों को दिया गया। कृषि अपशिष्ट का उपयोग कर मशरूम उत्पादन द्वारा किसानों की आय में बढ़ोतरी के विकल्प का मूल मंत्र प्रदान किया गया विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ संजीदा इकबाल ने शिक्षकों को कम लागत में मशरूम समाधान उपरांत राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात की जानकारी।

जीव रसायन विभाग द्वारा आमंत्रित अतिथि प्रीती राव अध्यक्ष एवं श्रीकांत आर जी फाउंडर ट्रस्टी बायोएंजाइम एंटरप्रेन्योर अकादमी ऑफ इंडिया द्वारा कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में बायोएंजाइम पर विस्तृत चर्चा की गई इसी के साथ संस्था के फाउंडर ट्रस्टी नागेश व्यास ने भी आयोजन में लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया। रोहन गुप्ता मार्केटिंग डायरेक्टर नोबेल एल्केम प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, कार्यक्रम संयोजक डॉ अंगुरबाला बाफना और अन्य वक्ताओं ने अपनी बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉक्टर जी डी गुप्ता प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर आरसी दीक्षित उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अमीय पहारे द्वारा किया गया।