PM मोदी ने की नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, इन 8 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल

Share on:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक की अध्यक्षता की। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों को बुलाया गया था, लेकिन इस बैठक में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए

नीति आयोग के अध्यक्ष के तौर पर PM मोदी बैठक की अध्यक्षता कर रहे है। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

नीति आयोग की इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल नहीं हुए।

Also Read – महाकाल के दर्शन कर लौट रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी वैन, एक ही घर के 3 लोगों की मौत

‘विकसित भारत@ 2047: रोल ऑफ टीम इंडिया’ पर आधारित यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया। नीति आयोग ने कहा इस दिन भर चलने वाली बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी।