Indore : शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के लिए महापौर ने की डिवाइडर की सफाई, शुरू किया नो थू-थू अभियान

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) :  महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने हेतु शहर के 19 स्थानों से अब नो थू-थू अभियान चलाया इसके तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महू नाका चौराहा से अभियान का शुभारंभ किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया, उक्त वाहन द्वारा शहर में आगामी 1 माह तक प्रतिदिन नागरिकों को यहां वहां ना थूकने के लिए बनाए गए गीत को लांच किया गया, जिससे कि नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

इसके साथ ही महापौर एवं महापौर परिषद सदस्यों द्वारा महू नाका चौराहे के डिवाइडरों को ब्रश एवं पानी के माध्यम से साफ किया गया एवं नागरिकों को भी प्रेरित किया गया।महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी, अपर आयुक्त  सिद्धार्थ जैन, देवधर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा सचिव  राजेंद्र गैरोंठिया, जोनल अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ के प्रतिनिधि, एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर  पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर लगातार छह बार शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान में नंबर वन शहर रहा है, इंदौर में जो स्वच्छता का पैमाना बनाया है उसको हम कम ना होने दें। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम इंदौर द्वारा शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उद्देश्य आज शहर के 19 स्थानों के साथ ही महू नाका चौराहा से अब नो थू-थू अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत नागरिकों को यहां वहां ना थूकने के लिए जागरूक किया जाएगा साथ ही थूकने के निश्चित स्थान पर ही नागरिक गणों के एवं अपने साथ पिक दान भी रखें, जिससे कि शहर के चौराहों एवं मीडियन, डिवाइडर को थुककर गंदा ना करें।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यहां वहां थूकना अकलमंदी ही नहीं है, थूकने की आदत से मजबूर लोग चौराहों एवं सड़कों पर लगे डिवाइडर जोकि पीली और काली लाइन से लाल लाइन में परिवर्तित कर देते हैं जिससे कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता पर धब्बा पड़ता है। महापौर  भार्गव ने कहा कि निगम द्वारा फिलहाल सभी को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है इसके पश्चात भी अगर यहां वहां थूककर शहर को एवं डिवाइडर को गंदा किया जाता है तो निगम द्वारा अभियान चलाकर स्पोर्ट फाइन की कार्रवाई की जाएगी।

Read More : Android फ़ोन यूजर्स को बड़ा झटका, गूगल को इंजीनियर की चेतावनी, हैक हो सकता हैं मोबाइल

इसके साथ ही अब नो थू-थू अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 27 पाटनीपुरा चौराहे पर सभापति मुन्ना लाल यादव जी, वार्ड क्रमांक 7 बड़ा गणपति चौराहे पर पार्षद  भावना मिश्रा, वार्ड क्रमांक 57 नगर निगम चौराहा पार्षद  सुरेश टकलकर, वार्ड क्रमांक 10 मरीमाता चौराहे पर एमआईसी सदस्य  अश्विनी शुक्ला, पार्षद विनीतिका यादव, वार्ड क्रमांक 28 मेघदूत चाट चौपाटी पर पार्षद  ज्योति पवार, वार्ड क्रमांक 32 विजय नगर चौराहे पर एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़, वार्ड क्रमांक 37 मुंबई हॉस्पिटल चौराहे पर पार्षद  संगीता जोशी, वार्ड क्रमांक 47 56 दुकान में एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया।

Read More : December School Holidays: दिसंबर महीने में विंटर वकेशन के अलावा मिलेंगी इतनी छुट्टियां? जानिए डेट

वार्ड क्रमांक 40 खजराना चौराहे पर पार्षद  पुष्पेंद्र पांडे, वार्ड क्रमांक 55 रीगल चौराहे पर एमआईसी सदस्य  राजेश उदावत पार्षद  पंखुड़ी जेन, वार्ड क्रमांक 65 कलेक्टर चौराहा पार्षद  कमलेश कालरा, वार्ड क्रमांक 81 चाणक्यपुरी चौराहा एमआईसी सदस्य  अभिषेक शर्मा वार्ड, क्रमांक 82 फूटी कोठी चौराहा एमआईसी सदस्य  राकेश जैन पार्षद नितिन शर्मा।

वार्ड क्रमांक 3 कॉलोनी नगर चौराहा एमआईसी सदस्य  निरंजन सिंह चौहान  अश्विनी शुक्ला पार्षद  शिखा दुबे, वार्ड क्रमांक 23 परदेसी पुरा चौराहा एमआईसी सदस्य जीतू यादव पार्षद  विनीता मौर्य, वार्ड क्रमांक 64 तीन इमली चौराहा एमआईसी सदस्य  मनीष शर्मा मामा, वार्ड क्रमांक 41 बंगाली चौराहा पार्षद प्रणव मंडल के मुख्य आतिथ्य, स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एसआई दरोगा एनजीओ की टीम व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।