इंदौर(Indore) : पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महेश चंद जैन द्वारा यातायात प्रबंधन हेतु शहर भ्रमण के दौरान एक ऑटो पर रजिस्ट्रेशन नंबर की सीरीज में 3 डिजिट लिखी पाई गई जिस पर वायरलेस प्रसारण कर लवकुश चौराहा पर यातायात प्रबंधन पुलिस को ऑटो को रोककर दस्तावेज चेक करने के निर्देश दिए।
Read More : कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आ रहा आलाकमान का रवैया, अब बुरहानपुर की महिला नेता ने दिया इस्तीफा
लवकुश चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे आरक्षक मानवेंद्र के द्वारा ऑटो को रोका गया एवं वैधानिक कार्रवाई हेतु सूबेदार अमित कुमार यादव के सुपुर्द किया। दस्तावेज चेक करने पर पाया कि ऑटो का रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP09-R-3032 है। ऑटो चालक ने ई-चालान के कैमरों से बचने के लिए 1 डिजिट को हटा दिया था।
Read More : Indore : Super Corridor रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल की पकड़ में तेज गति वाले वाहन, इतने रुपए का लगाया जुर्माना
यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त ऑटो के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि पूर्व में तीन बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है जिस पर सूबेदार अमित यादव ने ऑटो चालक पर 2,000 रुपये का जुर्माना किया और मौके पर ही विधिवत नम्बरप्लेट बनवा कर लगवाई गयी। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।