Indore : नए कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता, गंभीर बीमारी से पीड़ित 7 माह की बच्ची का तुरंत करवाया ऑपरेशन

Suruchi
Published on:

Indore : गत सोमवार समाजसेवी जयदीप जोशी, करीम पठान ने गंभीर बीमारी से पीड़ित एक 7 माह की बालिका की जानकारी कलेक्ट्रेट में सुनवाई के दोरान कलेक्टर को दी। बालिका के पिता पैसों के अभाव में उसका इलाज नहीं करवा पा रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत सीएमएचओ को निर्देश दे कर बालिका का ऑपरेशन करवा दिया। समाजसेवियों और बालिका के परिवार ने त्वरित रूप से मिली इस सहायता के लिए कलेक्टर डॉ इलैया राजा का आभार माना।