Indore: व्यापारियों के बीच खुशी का माहौल, संभागायुक्त शर्मा का किया सम्मान

Akanksha
Published on:

इंदौर दो मार्च, 2022
सियागंज (Siyaganj) के व्यापारियों के साथ हुए अवैधानिक व्यवहार के मामले में जिला प्रशासन द्वारा अविलम्ब की गई कार्रवाई से इंदौर (Indore) के व्यापारीगणों में प्रसन्नता का माहौल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सहायता और व्यापारियों के मनोबल बढ़ाने के लिये किये गये प्रयासों हेतु बुधवार को व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (DR. Pawan Sharma) को सम्मानित कर आभार प्रकट किया गया।

ALSO READ: खादी वस्त्रों तथा ग्रामोद्योग उत्पादों की 12 दिवसीय प्रदर्शनी आज से

गत दिवस व्यापारियों द्वारा इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का भी अभिनंदन किया गया था। संभागायुक्त डॉ. शर्मा (DR. Pawan Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की प्रतिबद्धता एवं मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप जिले में व्यापारियों को व्यापार के लिये स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण प्रदान किया जायेगा। जिससे वे निर्भीक होकर अपना व्यापार कर सकें।

ALSO READ: Online Fraud : इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी, ठगी के 20 लाख 65 हजार कराएं वापस