इंदौर: पुलिस कमिश्नर सिस्टम में इंदौर पुलिस अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों, व संवेदन शीलता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 16/06/22 दोपहर करीब 12:00 बजे एक व्यक्ति राहुल पांडे को दो साल बच्चा रोता हुआ मिला, जिसको वह थाना लेकर आया। थाना पर महिला स्टाफ द्वारा बिस्किट, चिप्स खिलाकर बच्चे को शांत कराया गया। बच्चा शिव दर्शन नगर व आलोक नगर के बीच रोड किनारे रोता मिला था इसलिए मूसाखेड़ी बीट को और खुफिया स्टॉफ तथा वहां के नगर रक्षा समिती सदस्यों को बच्चे की फोटो भेजकर पतरसी की गई। उक्त बच्चे के संबंध मे फोटो सोशल मीडिया में भेजा तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम से वायरलेस पर प्रसारण कराया ।
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से व हाथठेला वालो, सब्जी दुकानदारों को बच्चे की फोटो दिखाकर पतारसी की जाती रही । थाना प्रभारी थाना आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी द्वारा तुरंत टीम गठित कर उप निरीक्षक प्रियंका बोरा, आरक्षक अनिल बर्वे व आरक्षक प्रमोद को बच्चे की पतारसी हेतु रवाना किया जो टीम द्वारा 1 घंटे के भीतर बच्चे के परिजन को ढूंढ निकाला।
Must Read- कर्कश ध्वनि प्रेशर एवं रेड लाइट उल्लंघन के दौरान पकड़ में आने पर, हॉर्न जप्त कर लगाया जुर्माना
बच्चे की मां को सूचना दी जो थाने उपस्थित आई जिसने बताया कि उसका पति अक्सर लड़ाई झगड़ा करता करता है। जिससे वह काफी परेशान रहती है, इस कारण बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाती। आज वह सो गईं थीं और बच्चा बाहर रोड पर से आगे निकल गया। बच्चे के पिता अरविंद को थाने बुलाकर समझाइश दी गई। जिसके पश्चात बच्चे अर्पित पिता अरविंद बडोले को उसकी मां माया बडोअरविंद बडोले उम्र 25 साल निवासी शिव दर्शन नगर मूसाखेड़ी इंदौर के सुपुर्द किया।बच्चे की मां थाना आजाद नगर की त्वरित कार्रवाई से बहुत खुश हुई।