MP

22 वर्षों से इंदौर में जल रही देशभक्ति की मशाल, युवाओं को प्रेरित का रहा यह अनोखा अभियान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 15, 2025

सामाजिक संस्था ‘सेवा सुरभि’ पिछले 22 वर्षों से लगातार युवाओं के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की ज्योति प्रज्वलित करने का कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर स्थित यह संस्था न केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर, बल्कि अन्य अवसरों पर भी देशभक्ति से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित करती है। इसका सबसे बड़ा आयोजन गणतंत्र दिवस पर होता है, जो लगभग पखवाड़ेभर चलता है। इस दौरान सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, युवाओं की रैली, ‘अनाम शहीदों के नाम’ मोमबत्ती प्रज्ज्वलन, शहीदों के परिजनों का सम्मान जैसे कार्यक्रम शामिल रहते हैं। इस आयोजन में हर वर्ष 10 हजार से अधिक स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक भी भाग लेते हैं।

इंडिया गेट की प्रतिकृति से सजता है आयोजन

15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया जाता है, साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पर्वों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया जाता है। 26 जनवरी को ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान’ के तहत भव्य आयोजन किया जाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि गणतंत्र दिवस से करीब पखवाड़ा पहले इंदौर के गांधी प्रतिमा चौराहे पर 25 फीट ऊंची और 18 फीट चौड़ी, प्लायवुड और कपड़े से बनी भव्य व आकर्षक इंडिया गेट की प्रतिकृति स्थापित की जाती है। इसकी दीवार की मोटाई 6 फीट होती है। इसके साथ 2 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊंचा शहीद स्मारक भी बनाया जाता है, जहां एक मशाल चौबीसों घंटे प्रज्ज्वलित रहती है। पखवाड़ेभर यह स्थान स्कूली बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के नागरिकों की देशभक्ति का केंद्र बन जाता है। लोग यहां आकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं और देशभक्ति के गीत गाते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आमजन ‘अनाम शहीदों’ के नाम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

22 साल से जारी देशभक्ति का अभियान

22 वर्षों से इंदौर में जल रही देशभक्ति की मशाल, युवाओं को प्रेरित का रहा यह अनोखा अभियान

सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा के अनुसार, लगभग 22 साल पहले स्कूल के कुछ साथियों ने यह संकल्प लिया कि ऐसे अनोखे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जो युवाओं के हृदय में सालभर देशभक्ति की भावना को जीवंत रखें। इसके लिए राष्ट्रीय पर्वों को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। नरेड़ा बताते हैं कि हमारा समाज होली, दीपावली, रक्षाबंधन और दशहरा जैसे सामाजिक एवं धार्मिक त्योहार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाता है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर वही जोश अक्सर देखने को नहीं मिलता। इसी सोच के साथ राष्ट्रीय पर्वों को उत्सव की तरह मनाने की परंपरा शुरू की गई।

प्रतियोगिताओं से बढ़ाते देशभक्ति का उत्साह

नरेड़ा बताते हैं कि सेवा सुरभि द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतर्विद्यालयीन सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, रैली, संगोष्ठी, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। विजेताओं को प्रेरणादायक और देशभक्ति से ओत-प्रोत पुस्तकों से सम्मानित किया जाता है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मन में राष्ट्रप्रेम की लौ प्रज्ज्वलित करना और उन्हें उन अमर बलिदानियों के इतिहास से परिचित कराना है, जिन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया।

संस्था के कार्यक्रमों में विशेष रूप से युवाओं की सक्रिय भागीदारी होती है और गतिविधियां भी उन्हें केंद्र में रखकर तैयार की जाती हैं। अब तक सेवा सुरभि 225 से अधिक आयोजनों के माध्यम से लाखों नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित कर चुकी है। इसके अलावा, हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर किसी एक शहीद के परिजन को शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र और नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया जाता है। अब तक शहीद गौतम जैन और शहीद भीमसिंह सहित 20 से अधिक वीर सपूतों के परिजन इस सम्मान से अलंकृत हो चुके हैं।

इस अभियान में इंदौर पुलिस, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन जैसे संस्थान भी सक्रिय सहयोग प्रदान करते हैं। वहीं, राष्ट्रीय पर्वों पर बीएसएफ और बोहरा समाज का बैंड देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर समारोह की गरिमा और उत्साह को और बढ़ा देता है।