MP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले, सफर से पहले देखें पूरी सूची

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 15, 2025

इंदौर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों री-डेवलेपमेंट का काम जोरों पर है। स्टेशन को आधुनिक बनाने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चल रहे इस कार्य के बीच, रेलवे ने कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किए हैं। यह बदलाव 14 अगस्त से लागू हो गए हैं, लेकिन पहले ही दिन यात्रियों को नए प्लेटफॉर्म ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्रियों को हुई असुविधा

गुरुवार को कई यात्री पुराने प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए, जिससे उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि यह बदलाव केवल निर्माण कार्य के दौरान अस्थायी रूप से लागू किए गए हैं ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान न्यूनतम परेशानी हो और काम भी सुचारू रूप से चलता रहे।

किन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले, सफर से पहले देखें पूरी सूची

रेलवे के अनुसार, कई प्रमुख ट्रेनों के प्रस्थान प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है। उदाहरण के तौर पर, 20957 इंदौर-नई दिल्ली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म नंबर 5 की जगह प्लेटफॉर्म 3 से रवाना होगी। इसी तरह, 22645 इंदौर-कोचुवेली अहिल्या नगरी एक्सप्रेस का प्रस्थान प्लेटफॉर्म नंबर 1 से बदलकर प्लेटफॉर्म 3 कर दिया गया है।

अन्य ट्रेनों में भी बदलाव

इसके अलावा, 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस अब पुराने प्लेटफॉर्म 2 की जगह दूसरे प्लेटफॉर्म से चलेगी। 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 की बजाय प्लेटफॉर्म 3 से रवाना होगी। 12415 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म नंबर 4 से बदलकर प्लेटफॉर्म 5 कर दिया गया है।

लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर

लोकल ट्रेनों पर भी इस बदलाव का असर पड़ा है। 79306 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू पैसेंजर अब प्लेटफॉर्म 1 की जगह प्लेटफॉर्म 2 से चलेगी। इसी तरह, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और 19321 इंदौर-पटना (राजेंद्र नगर) एक्सप्रेस दोनों को प्लेटफॉर्म नंबर 2 से बदलकर प्लेटफॉर्म 3 से रवाना किया जाएगा।