मध्यप्रदेश में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में गांधी मेडिकल कॉलेज समिति, भोपाल के अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से 14 अगस्त को आधिकारिक सूचना जारी की गई थी। इसमें बताया गया कि प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, जो पहले 18 अगस्त निर्धारित थी, उसे अब बढ़ाकर 21 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पूरा करने और शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।
आवेदन शुल्क और भुगतान प्रक्रिया
आवेदन जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। भुगतान की सुविधा कई माध्यमों से उपलब्ध है – जैसे IMPS, NEFT, UPI, डिमांड ड्राफ्ट (DD) और SB Collect। ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया इस प्रकार है:
1. सबसे पहले गूगल पर जाकर SBI Online सर्च करें।
2. www.onlinesbi.sbi वेबसाइट खोलें।
3. मेन्यू से SB Collect विकल्प चुनें।
4. फिर Educational Institutions श्रेणी का चयन करें।
5. राज्य (State) के रूप में Madhya Pradesh चुनें।
6. इसके बाद Educational Institution वाले कॉलम में GMC टाइप करें और CEO AND DEAN GMC SOCIETY BHOPAL का चयन करें।
7. Payment Category में जाएं और Student registration fees for paramedical चुनें।
8. अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और शुल्क का भुगतान पूरा करें।
9. ध्यान रहे कि यह पूरी प्रक्रिया लगभग 5 मिनट में पूरी करनी होगी। अगर अधिक समय लग गया तो वेबसाइट टाइम आउट हो सकती है।
प्रथम चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम

पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग 27 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी। इस दौरान अलग-अलग श्रेणियों के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। 27 अगस्त को विभागीय कोटा (In Service Candidates), दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और पीजी डिप्लोमा परफ्यूजन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इन सभी को सुबह 10:30 बजे तक गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल के ऑडिटोरियम में उपस्थित होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा और आवंटित कोर्स की फीस की पहली किस्त ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।
मेरिट सूची और आगे की काउंसलिंग
काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 अगस्त से मेरिट सूची के आधार पर आगे बढ़ेगी। मेरिट के अनुसार किस अभ्यर्थी को किस तारीख को बुलाया जाएगा, इसकी जानकारी गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी गई है।