Indore News : इंदौर प्रेस क्लब के प्रतिष्ठित पुरस्कारों की घोषणा

Share on:

इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब के 59वां स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित श्री प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार एवं श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति श्रेष्ठ फोटोग्राफी पुरस्कारों के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। स्वर्गीय गोपी कृष्ण गुप्ता रिपोर्टिंग स्पर्धा के इस साल के नतीजों की घोषणा बाद में की जाएगी।

प्रेस क्लब द्वारा गठित ज्यूरी ने प्रथम पुरस्कार श्री संजय गुप्ता (दैनिक भास्कर), द्वितीय पुरस्कार श्री कमलेश्वरसिंह सिसोदिया (अग्निबाण) व श्री राजीव श्रीवास्तव (दोपहर), तृतीय पुरस्कार श्री सुनील तिवारी (दैनिक भास्कर, मांडू), सुश्री श्वेता शर्मा (गुड इवनिंग) व श्री अश्विन बक्षी (नई दुनिया), चार विशेष पुरस्कार श्री प्रदीप जोशी (गुड इवनिंग), श्री भूपेन्द्र सिंह (पत्रिका), श्री जितेन्द्र जाखेटिया (सा. इंदौर लाइव) तथा श्री विकास मिश्रा (पत्रिका) को दिए जाएंगे। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रथम पुरस्कार श्री अरुण त्रिवेदी (न्यूज-18), द्वितीय पुरस्कार श्री महेन्द्रसिंह सोनगिरा (एमपी न्यूज) और तृतीय पुरस्कार श्री संजय लाहोटी (लाइव विद लाहोटी) को प्रदान किए जाएंगे।श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति श्रेष्ठ फोटोग्राफी पुरस्कारों में स्मार्ट सिटी विषय पर प्रथम पुरस्कार श्री निलेश होलकर, द्वितीय श्री ओ.पी. सोनी तथा तृतीय श्री राजू पंवार और तीन विशेष पुरस्कारों में श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, श्री विशाल चौधरी, श्री दीपक जैन को प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार ग्रामीण पर्यटक विषय पर आयोजित स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार श्री प्रफुल्ल चौरसिया (आशु), द्वितीय श्री गोपाल वर्मा, तृतीय श्री जयेश मालवीय और तीन विशेष पुरस्कार श्री दीपक चौरसिया पटेल, श्री राजकुमार वर्मा, श्री विपिन शर्मा तथा श्री दिनेश ठाकुर को प्रदान किए जाएंगे।

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि नवभारत के संपादक श्री क्रांति चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार श्री भारत सक्सेना, श्री महेश कजोडिय़ा एवं श्री अभिलाष शुक्ला की ज्यूरी ने 34 प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रकाशित खबरों में से पुरस्कार के लिए चयन किया गया। श्री लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति श्रेष्ठ फोटोग्राफी स्पर्धा में श्री अमित मंडलोई, वरिष्ठ छायाकार श्रीप्रकाश हतवलने, वरिष्ठ छायाकार श्री अखिल हार्डिया की ज्यूरी ने स्मार्ट सिटी विषय पर 26 प्रतिभागियों द्वारा प्रविष्ठियां दी गई थी और ग्रामीण पर्यटन विषय पर 14 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थीं। जिसके आधार पर पुरस्कारों के लिए फोटो का चयन किया गया। वरिष्ठ छायाकार श्री दिलीप लोकरे समन्वयक की भूमिका में थे।

श्री तिवारी ने बताया कि श्री गोपीकृष्णगुप्ता स्मृति रिपोर्टिंग स्पर्धा के लिए भी प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। लेकिन कोविड के चलते अभी इनकी जजिंग नहीं हो पायी है। इसके परिणामों की घोषणा बाद में की जाएगी।