Rave Party in Indore: इंदौर में बीते दिनों हाईप्रोफाइल पार्टी के बाद पुलिस ने छापा मारा था, जिसके बाद से लगातार पार्टी संचालित करने वाली इवेंट मैनेजर की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी की इवेंट मैनेजर कशिश वाधवानी को छः दिनों की तलाशी के बाद आज पुलिस ने बाणगंगा क्षेत्र से पकड़ा है। वहीं आयोजक सोनू गुप्ता और हितेश सिंघानी की तलाश फिलहाल जारी है।
गौरतलब है कि शनिवार रात को पुलिस ने बड़ी प्रोफाइल रेव पार्टी का खुलासा किया, जिसमें खुलेआम शराब, गांजा, शराब का सेवन किया गया। इसी दौरान कई लोग दीवार कूदकर भाग गये। करीब 100 लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा। मौके पर गांजा, गोगो पेपर और शराब मिली। आयोजकों के खिलाफ कई कारें और बाइक भी जब्त की गई थी ।
जयपुर से आये थे पोल डांसर
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रालामंडल हिल स्थित रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर छापा मारा था। पार्टी में हिस्ट्रीशीटर से लेकर समलैंगिक लड़के-लड़कियां तक शामिल हुए। पार्टी का समय रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक था। पुलिस ने यहां से लेस्बियन और ट्रांसजेंडर समेत करीब 200 युवाओं को गिरफ्तार किया था।
इतना ही नहीं, कहा गया कि रेव पार्टी में पोल डांस के लिए जयपुर से एक डांसर को बुलाया गया था। एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि रिवेरा हिल्स फार्म के मालिक गुप्ता और पार्टी चलाने वाले रितेश यादव, हितेश और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। जबकि धर्मेंद्र पिता जुगल किशोर, महालक्ष्मी नगर और हर्ष पिता हेमंत सुगंधी, श्रीराम एन्क्लेव नाना खेड़ा उज्जैन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।