इंदौर पुलिस की कार्रवाई: 31st दिसम्बर के पहले ड्रग्स माफिया क्राईम ब्राँच की गिरफ्त में, खुल रहें कई राज

Share on:

इंदौर श्रीमान पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्रवाई करने हेतू “आपरेशन प्रहार एवं नार्को हेल्पलाईन” अंतर्गत कार्यवाही करने हेतू श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया को निर्देशित किया गया जिनके द्वारा पुलिस उपायुक्त श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थ बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगणों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना crime branch की टीमों को निर्देशित किया गया था ।


इसी कड़ी में Crime branch की टीम को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान निर्माणाधीन सरवटे बस स्टेण्ड परिसर जिला इंदौर से नदीम उर्फ नद्दु शेख पिता शमीम शेख उम्र-18 वर्ष निवासी-जय अंबिकानगर सुन्दर बाग कमानी कुर्ला वेस्ट मुम्बई 70 महाराष्ट्र को पकडा व में लिया गया, आरोपी नदीम की तलासी करते आरोपी के बेग की चेन खोलकर अंदर तलाशी लेते उसमे कपडें की अच्छे से तलाशी लेते एक ट्रांसपेरेन्ट पालीथीन मे रखे पदार्थ का एक पैकेट मिला जिसको खोलकर देखने पर उसके अंदर से 90 ग्राम एम. डी. ड्रग्स कीमत करीब 9 लाख रूपये 01 मोबाईल फोन व 580/- रूपये जप्त किये गये। आरोपी के विरूद्ध थाना अपराध शाखा पर अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 8/22 NDPS पंजीबद्ध कर विवेचनारत है। आरोपी पूछताछ मे पार्टियों में उपयोग हेतु ड्रग्स लेकर आना बताया, क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा ड्रग्स के धंधे से जुडे अन्य मोहरों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

must read: इंदौर पुलिस : चोरी करने की ताक में थे, अब पहुंचे हवालात

क्राईम ब्राँच इंदौर द्वारा वर्ष 2021 में एम. डी. ड्रग्स के संबंध में 05 बडी कार्यवाहियाँ की गई हैं जिसमें 70.5 किलो ड्रग्स , 100 ग्राम , 1 किलो एवं 100 ग्राम ड्रग्स एवं 90 ग्राम ड्रग्स की कार्यवाहियाँ शामिल हैं। एम. डी. ड्रग्स की 50 ग्राम वाणिज्यिक मात्रा शामिल है।