इंदौर पुलिस : चोरी करने की ताक में थे, अब पहुंचे हवालात

Share on:

इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर शहर हरिनारायण चारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा असामाजिक तत्व एवं बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे लूट ,डकैती ,नकबजनी ,चोरी करने बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा चोरी की नियत से घूमते हुए 6 शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षैत्र में नकबजनी, वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 22/23.12.2021 की रात्रि में तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना मिली की शिखरजी कालोनी गेट के पास खाली प्लाट नायता मुंडला इंदौर में कुछ बदमाश लोहे की टामी , पिंचीस , हथोडी व अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है । जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है । उपरोक्त सूचना से थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान शिखरजी कालोनी के पास शासकीय वाहनों से पहुंच कर ,वाहनों को घटना स्थल से कुछ दूरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुए पैदल सर्चिंग की । तभी मुखबिर द्वारा बताये अनुसार बदमाश शिखरजी कालोनी के खाली प्लाट में संदिग्ध अवस्था में दिखे । जिन्हे पकडकर पूछताछ की गई ,जिन्होने शिखरजी कालोनी में ताले लगे सूने घर से चोरी करने की घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर घटना करना बताया है ।

बदमाशों की इस तरह की चोरी की योजना को नाकाम करते हुए । पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशों की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश आनंद मांडले पिता भुरु मांडले उम्र 23 साल निवासी लछोरा किल्लौद जिला खंडवा हा.न. चौधरी पार्क कालोनी मुसाखेडी इंदौर ,विशाल उर्फ संटू यादव पिता किशोर यादव उम्र 24 साल निवासी 105 आरबीडी बिल्डींग तेजाजी चौक पाल्दा इंदौर , देव उर्फ सन्नी सोनकर पिता नीलम सोनकर उम्र 23 साल निवासी 105 पवनपुरी कालोनी पाल्दा इंदौर , त्रिलोक साकले पिता दयाराम साकले उम्र 28 साल निवासी 287 दुर्गानगर पाल्दा इंदौर , सचिन शर्मा पिता बालकिशन शर्मा उम्र 21 साल निवासी दुर्गानगर मामाजी किराना के सामने इंदौर , उत्कर्ष उर्फ छोटु पिता बालकिशन उम्र 18 साल निवासी दुर्गानगर इंदौर को गिरफ्तार कर ,उनके कब्जे से एक लोहे का धारदार खटकेदार चाकू ,एक लोहे की आरी , एख प्लायर , एक लोहे की हथौडी , एक रिंग पाना , एक टामी तथा एक पेचकश बरामद की गई है । उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 756/2021 धारा 401 भादवि 25 (2) आयुध अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अन्य स्थानों पर की गई चोरी तथा अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , सउनि श्यामलाल तवंर , ,सउनि रजनीश त्रिपाठी , आऱ.अरुण , आर.धर्मेन्द्र जाट , आर.अनिल तथा आर.जफर की सराहनीय भूमिका रही ।