लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन खाते में आएंगे 26वीं किस्त के 1500 रूपए, मिलेगी डबल खुशी

वर्तमान में हर महीने बहनों को 1250 रुपए उनके खाते में भेजे जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि चरणबद्ध तरीके से इसे 3000 रुपए प्रति महीने तक बढ़ाया जाएगा।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Updated:
लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन खाते में आएंगे 26वीं किस्त के 1500 रूपए, मिलेगी डबल खुशी

Ladli Behna Yojana : प्रदेश की करोड़ों लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। लाड़ली बहना योजना से जुड़े करोड़ों महिलाओं को जल्द डबल ख़ुशी मिलने वाली है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में योजना की 26 वीं किस्त की राशि जारी की जाएगी।

इस बार राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। दरअसल उन्हें 250 रूपए अतिरिक्त का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में उन्हें कुल 1500 रूपए खाते में भेजे जाएंगे। इसके अलावा 26 लाख लाभार्थी बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

लाड़ली बहना योजना की किस्त पहले हर महीने की 10 तारीख को जारी होती थी लेकिन अप्रैल 2025 से इसकी तिथि में बदलाव किया गया है। अप्रैल में 23वीं किस्त 16 तारीख को, मई में 24वीं किस्त 15 तारीख को जबकि जून में 25वीं क़िस्त 16 तारीख को खाते में भेजी गई थी।

26वीं किस्त 10 से 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी

इस पैटर्न को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 26वीं किस्त 10 से 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी हो सकती है। वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन के पहले सभी बहनों को 250 रुपए का अतिरिक्त शगुन दिया जाएगा और भाई दूज के बाद से योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने कर दी जाएगी।

वर्तमान में हर महीने बहनों को 1250 रुपए उनके खाते में भेजे जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि चरणबद्ध तरीके से इसे 3000 रुपए प्रति महीने तक बढ़ाया जाएगा। बता दे की योजना की शुरुआत में 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। जिसके लिए प्रारंभिक राशि 1000 रुपए प्रति महीने रखी गई थी।

अगस्त 2023 से इसे बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति महीने किया गया था। जून 2023 से जून 2025 तक 25 किस्त जारी की जा चुकी है। अब तक प्रदेश की बहनों को 30000 करोड़ रुपए से अतिरिक्त की सहायता का लाभ दिया जा चुका है।