इंदौर : हरियाली अमावस्या पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह के विभिन्न संस्थानों में किया गया पौधारोपण

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर मालवाचंल यूनिवर्सिटी में पौधारोपण किया गया। हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण का पर्यावरण के संरक्षण में अहम योगदान है। भारत में कई वर्षों से ही पर्यावरण सुरक्षा पर जोर दिया गया है। शास्त्रों के साथ हमारे ऋषियों ने जल और जंगल को अत्यधिक महत्व दिया है। हरियाली अमावस्या से पौधरोपण का अंकुर अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिले में लगभग डेढ़ लाख पौधों का रोपण होगा। इस सार्थक पहल के साथ मालवाचंल यूनिवर्सिटी द्वारा इस अभियान को इंडेक्स कैम्पस में आयोजित किया।

Read More : आज से 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत, पहले दिन भारतीय खिलाड़ी 10 खेलों में उतरेंगे

इस पौधारोपण अभियान में इंडेक्स मेडिकल,डेंटल,फॅार्मेसी,नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॅालेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में इंडेक्स समूह के सभी संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों और शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ एम क्रिस्टोफर, सुप्रिडेंटेंड लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ.अजयसिंह ठाकुर,इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जी एस पटेल, डॉ रेशमा खुराना ने अंकुर अभियान की पहल की सराहना ।

Read More : अब जरूरत तो मीडिया को आत्मावलोकन की है…!

हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम के जरिए पूरे कैम्पस में विभिन्न विभागों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कलेक्टर मनीष सिंह ने स्कूल, कॉलेज,छात्रावास, आदि के परिसरों पर भी पौधरोपण करने को लेकर हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर अंकुर अभियान की शुरूआत की है। इस अंकुर अभियान में मप्र के विभिन्न शहरों में पौधों का रोपण शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों और स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से किया जा रहा है। संचालन डॉ पूनम तोमर राणा और डॉ ज्योति ने किया।

Source : PR