इंदौर: गुंडागर्दी और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत पर कलेक्टर ने दिये त्वरित जाँच के निर्देश

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: गुंडागर्दी, मतदाताओं को धमकाने और प्रभावित करने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने प्राप्त शिकायत की त्वरित जाँच के निर्देश दिए हैं। वार्ड 58 के कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी के खिलाफ गुंडागर्दी और मतदाताओं को धमकाने की शिकायत प्रशासन को मिली है। जिसके चलते कलेक्टर ने एसडीएम प्रतुल चंद्र सिन्हा को जांच के निर्देश दिए हैं।

Must Read- इंदौर – हीरानगर थाना क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, चाकू भी चले

इसी तरह की शिकायतें बिचोली क्षेत्र में कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल के खिलाफ भी मिली है। जहां पर मतदाताओं को प्रभावित करने और कुछ मतदाताओं को वोट डालने से वंचित किये जाने की शिकायत पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर ADM अजय देव शर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए