Indore: पुराने बाजार बताएंगे अपना गौरवशाली इतिहास, साज-सज्जा के साथ ग्राहकों का ऐसे करेंगे स्वागत

Shraddha Pancholi
Published:

इंदौर: गौरव दिवस के संबंध में कलेक्टर कार्यालय में शहर के मध्य में स्थित पुराने बाजारों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक गोपी नेमा सहित शितलामाता बाजार, मरोठिया बाजार, बोहरा बाजार, पिपली बाजार, सांठा बाजार आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Must Read- Indore: बच्चो को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिये निगम ने चलाया अभियान

बैठक में तय किया गया कि गौरव दिवस के आयोजन के तहत इन पुराने बाजारों में विशेष साज-सज्जा की जायेगी। ग्राहकों का स्वागत मिश्री, चॉकलेट, केरी का पना, जल जीरा, ठंडाई आदि से किया जायेगा। शितलामाता बाजार में वस्त्रों के माध्यम से अलग-अलग कलर थीम पर सजावट की जायेगी। इन संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर अधिकतम दस प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने का निर्णय भी लिया। विभिन्न पुराने बजारों के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे अपने गौरवशाली इतिहास को बताने के लिये चित्र प्रदर्शनी भी लगायेंगे।