Indore News : वैक्सिनशन सेंटर व कब्रस्तान, मुक्तिधाम सहित इन जगहों पर होगा सेनिटाइजेशन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 7, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. श्री शिवराजसिंह चैहान के आव्हान पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, मुख्य मार्गो के साथ ही भीड भरे क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत विगत रात्रि में शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा, दवा बाजार, आदर्श रोड, पलासिया, आनंद बाजार, एम वाय अस्पताल, मधुमिलन चैराहा, आरएनटी मार्ग, बस स्टाॅप, तिलक नगर आदि स्थानो पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन हेतु शहर में रोको-टोको अभियान चलाने के साथ ही मास्क का उपयोग नही करने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कि कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही निगम द्वारा शहर के भीड भरे क्षेत्र, व्यवस्ततम मार्गो, क्षेत्रो व संक्रमित क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

इसी क्रम में आज रात्रि में शहर में स्थापित किये गये समस्त वैक्सीनेशन सेंटर, समस्त कब्रस्तान, समस्त मुक्तिधाम, राजबाडा, दवा बाजार, खजूरी बाजार, कपडा मार्केट, मारोठिया बाजार, सांठा बाजार, बर्तन बाजार, बडा सराफा, छोटा सराफा, आडा बाजार, यशवंत निवास रोड, जवाहर मार्ग, पिपली बाजार, नृरसिंह बाजार, शक्कर बाजार, फ्रुट मार्केट, शास्त्री मार्केट, छांवनी, मुख्य मार्गो सहित भीड-भरे क्षेत्रो में संक्रमण को रोकने के क्रम में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जावेगा।