Indore News: बकायेदारों के विरुद्ध चलेगा जब्ती/कुर्की अभियान- आयुक्त

Share on:

इंदौर दिनांक 08 नवम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सीटी बस आफिस में ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान विगत माह में राजस्व वसुली में उत्कृष्ठ कार्य करने एवं अधिक वसुली करने पर झोन 14 के सहायक राजस्व अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे को रनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

ALSO READ: Indore News: लापता बच्ची को पुलिस ने ढूंढकर सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जीआई सर्वे में जो संपतियां आवासीय दर्ज होकर मौके पर व्यावसायिक पाई गई है तथा जिन संपतिधारकों का मौके पर अधिक क्षेत्रफल मिला है और कम संपति कर जमा किया जा रहा है एवं जिनके द्वारा संपतिकर का खाता ही नही खुलवाया गया है ऐसे संपतिधारको के विरूद्ध अभियान चलाया जावें। ऐसे करदाताओ से टैक्स जमा करवाने व कर के अंतर की राशि का 5 गुना पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा खाली प्लॉट जिनका टैक्स जमा नही किया गया है ऐसे प्लॉटो पर जप्ती/कुर्की के बोर्ड लगाकर वसुली करने के निर्देश दिये गये। संबंधित सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा वसुली कार्यवाही नही करने पर अनुशात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी बकाया जमा नहीं करने वालों की होगी जप्ती/कुर्की

आयुक्त सुश्री पाल ने शहर के ऐसे भवन स्वामी जिन्हें निगम राजस्व विभाग द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के पश्चात भी बकाया कर जमा नही किया जा रहा है ऐसे बकायादारो के विरूद्ध अभियान चलाकर जप्ती-कुर्की की प्रभावी कार्यवाही करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को अपने-अपने झोन क्षेत्रांतर्गत ऐसी बकायादारो की सूची अनुसार प्रभावी वसुली की कार्यवाही करने तथा अभियान चलाकर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा अपर आयुक्त को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2019 की वसुली के आधार पर इस वर्ष के राजस्व वसुली हेतु लक्ष्य निर्धारित किये जावे। राजस्व वसुली लक्ष्यानुरूप नही होने पर संबंधित सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को अन्यंत्र विभाग में स्थानांतरण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जिनके द्वारा कम वसुली की जा रही है, उनके वेतन रोकने की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व विभाग की झोनवार समीक्षा के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर द्वारा कम वसुली करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, कहा कि आपको जो वसुली कर लक्ष्य दिया जा रहा है, आप उसे ही पुरा नही कर पा रहे हो, कोई भी सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर लक्ष्यानुरूप वसुली नही करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। साथ ही समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर संबंधित संपतिकरधारक के बकाया संपतिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क एक साथ वसुली कर रसीद काटे।