Indore News: लापता बच्ची को पुलिस ने ढूंढकर सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया

Akanksha
Published on:

इंदौर-दिनांक 08 नवंबर 2021- पुलिस थाना सराफा प्रभारी निरीक्षक सुनिल शर्मा को कल दिनांक 07.11.2021 को शाम को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बालिका राजवाड़ा क्षेत्र में होटल में कमरा तलाश कर रही है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाने के महिला बल को भिजवाया गया तथा उक्त बालिका से संपर्क कर उससे संवेदनशीलता के साथ पूछताछ की गई, जो बालिका द्वारा बिना बताए घर से आना बताया गया।

ALSO READ: Indore News: गारमेंट शॉप में लगी आग, दमकलों को आई दिक्कत

जिस पर संबंधित थाना हरसूद के थाना प्रभारी से संपर्क किया गया जिनके द्वारा उक्त बालिका के संबंध में थाना हरसूद में धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध होना बताया गया । सूचना के आधार पर थाना हरसूद जिला खंडवा से बालिका के परिजन तथा संबंधित विवेचक को इंदौर रवाना किया गया जिन्हें उक्त नाबालिग बालिका को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक सुनिल शर्मा व टीम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।