Indore News: बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ जब्ती–कुर्की की कार्रवाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 13, 2021

इंदौर। बिजली कंपनी ने लंबे समय से बिल नहीं चुकाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। पिछले पांच दिनों में Indore में 10 लाख रुपये की बकाया वसूली करने के लिए 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ जब्ती–कुर्की की कार्रवाई की गई है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर तीन माह से लेकर दो वर्ष तक के बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले पांच दिनों में 15 स्थानों पर कार्रवाई की गई।

ALSO READ: Indore: निगम ने किया यूज्ड कुकिंग ऑयल एकत्रित करने के कार्य का श्री गणेश

इंदौर शहर दक्षिण संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी ने बताया कि शनिवार को 63 हजार बकाया होने पर अनाज मंडी में रामचंद्र अरोरा की दुकान कुर्क की गई। इसी तरह सुनीता मदनलाल शर्मा की दुकान को 1 लाख 65 हजार रुपये बकाया होने पर कुर्क किया गया। केलोद के बाबूलाल द्वारा लंबे समय से सिंचाई कनेक्शन की राशि नहीं चुकाने पर मोटर जब्त की गई। इसी प्रकार अनाज मंडी में नृसिंहमल की दुकान को भी 85 हजार रुपये बकाया होने पर कुर्क किया गया। शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान सतत चलेगा।