Indore Dancing Cop: इंदौर में डांसिंग कॉप के नाम से फेमस ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत सिंह का स्वस्थ्य अचानक शुक्रवार को बिगड़ गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें की रंजीत अपने अनोखे और दिलचस्प अंदाज से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मशहूर हैं। वह सिग्नल पर बॉलीवुड डांस स्टेप्स के जरिए ट्रैफिक को सँभालने का काम करते हैं। लेकिन इन दिनों वह बड़ी मुश्किलों में फंस चुके हैं।
राधिका नामक एक युवती ने हवलदार रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। अब राधिका ने इंस्टाग्राम पर दो और पोस्ट साझा कर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इसके अलावा, सूत्रों से यह भी पता चला है की एक अन्य युवती भी जल्द ही उनके खिलाफ शिकायत लेकर सामने आने वाली है।
पैसे मांगने का आरोप
युवती ने अपने पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा, “ये तुम्हारा फेमस सेलेब्रिटी, हाथ जोड़कर किसी औरत से पैसे मांग रहा है। उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शेयर की है। इस तरह भीख मांगते हुए वह अपनी जिंदगी चला रहा था। ऑडियो सुनकर और भी रोचक लगा।”
इमेज ख़राब हो गई, कुंवारा रहना पसंद करूंगा
राधिका ने यह भी लिखा कि यह संदेश किसी अन्य महिला ने उन्हें भेजा है। ऑडियो में सुनाई देता है कि व्यक्ति कह रहा है: “मेरा एक और भाई है। मैंने उनसे कहा कि अभी मैं दोस्त से मदद मांग रहा हूँ क्योंकि मुझे पैसे चुकाने हैं। मैंने 1-2 लाख रुपए किसी काम के लिए लिए थे, लेकिन पैसे डूब गए। ये बच्चे की पढ़ाई के लिए थे, लेकिन मेरी इमेज खराब हो गई।” युवती ने पूछा कि ऐसा क्या हुआ कि आपकी इमेज खराब हो गई। इसके जवाब में वह कहता है की, मैं तो कहता हूँ, अगर अगले जन्म में भगवान मुझसे बोले कि एक तरफ 5 करोड़ रुपए हैं और दूसरी तरफ मैं फिर से कुंवारा हो जाऊँ, तो मैं कहूँगा मुझे कुंवारा बना दो। मैं 5 करोड़ कमा लूंगा।”
फिर वह बताता है कि पैसे उसकी पत्नी ने उठाकर मायके भेज दिए। वह लगातार उधार में है। ये पैसे उसके बच्चों की फीस के लिए थे, जो उसने कहीं से उधार लेकर लाए थे। इस पर महिला कहती है कि जितनी मदद वह कर सकती है, करेगी। इसके जवाब में वह कहता है कि आप जो कहेंगी, मैं करने को तैयार हूं। महिला जवाब देती है कि कोई बात नहीं, जो भी होगा, इंदौर आकर निपटा लेंगे। वह कहता है, “आइए, जरूर आइए। पहले भी आपके उपकार हैं, उन्हें चुकाना है। जो भी होगा, मैं करूंगा।” इसके बाद दोनों का संवाद ‘ओके’ कहकर समाप्त हो जाता है।
दूसरे पोस्ट में कही ये बात
दूसरे पोस्ट में युवती ने अपने पुराने पोस्ट को ब्लैक से हाईलाइट कर के आरोप लगाया कि रंजीत ने कुछ लोगों को पुलिस की धमकी दी है। उसने लिखा, “सबको इसका सबक मिलना चाहिए, क्योंकि मैं पहली महिला नहीं हूँ जिसे उसने टारगेट किया और न ही मैं आखिरी होने वाली हूँ… अब मैं ठीक हूँ और उसका यह खेल यहाँ समाप्त होता है।”
बढ़ सकती है रंजीत सिंह की मुश्किलें
इन दोनों नए पोस्ट के बाद रंजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि, गुरुवार को उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था। इस आदेश को एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने सुबह जारी किया था। मामले में सफाई देने के लिए रंजीत सिंह शुक्रवार को अफसरों से मिलने गए थे, लेकिन वहां से लौटने के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। अब इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच के साथ गंभीर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।